स्वास्थ्यजीवनशैली

नाक में अंगुली करें और धोएं नहीं…उसी हाथ से खाना खाएं, जानिए फायदे

नाक में हाथ डालने में हर कोई शर्म महसूस करता है और दूसरों को भी यह देखना अच्छा नहीं लगता। कुछ लोग ऐसा देखकर उल्टियां करने लगते हैं। लेकिन केनेडियन बॉयोकेमिस्ट्री के प्रोफ्रेसर का इस बारे में कुछ अलग सोचना है।

अपनी शोध में प्रोफेसर के अनुसार नाक में उंगली डालना और फिर हाथों को साफ किए बिना खाना खा लेने से सेहत अच्छी बनी रहती है। केनेडियन प्रोफेसर का अध्ययन कहता है कि नोज पिक यानिकी नाक साफ करने के बाद उससे निकलने वाले बूगर को खाने से सेहत को अनेक फायदे मिलते हैं। यह हमारे शरीर से खतरनाक जर्मस के लिए प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।

जिससे हमारे प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूती मिलती है। लोग इसे अपनी नाक और सेहत के लिए गंदा मानते हैं, लेकिन ऐसा करना सच में फायदेमंद होता है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close