राष्ट्रीयMain Slideतकनीकी

मोहना सिंह बनीं दिन में हॉक एडवांस जेट विमान उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर पायलट

मोहना सिंह दिन में हॉक एडवांस जेट विमान उड़ाने वाली पहली महिला लड़ाकू पायलट बन गई हैं। मोहना भारतीय वायुसेना की फ्लाइट लेफ्टिनेंट हैं। रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि मोहना को हॉक एडवांस जेट की यह कामयाबी पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा वायुसेना अड्डे पर 30 मई को मिली।

इससे पहले वर्ष 2016 में मोहना को दो अन्य महिलाओं (अवनी चतुर्वेदी और भावना कंठ) के साथ लड़ाकू पायलट प्रशिक्षण के चुना गया था। पूर्व में लेफ्टिनेंट भावना कंठ युद्ध में शामिल होने की योग्यता हासिल करने वाली पहली महिला फाइटर बनी थी।

हॉक एडवांस जेट

वायुसेना के हवाले से 22 मई को कहा गया था कि मिग 21 को उड़ाकर भावना कंठ ने इस मिशन को पूरा किया था। भावना कंठ भारतीय वायुसेना के पहले बैच की महिला फाइटर पायलट हैं।

फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहना सिंह पश्चिम बंगाल स्थित कलाईकुंडा वायु सेना अड्डे पर एयरक्राफ्ट की 4 सैन्य उड़ान पूरी करने के साथ ही हॉक एडवांस मिशन को अंजाम देने वाली पहली महिला पायलट बन गई है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close