राष्ट्रीयMain Slide

मोदी सरकार के कार्यकाल में हुई पहली सर्जिकल स्ट्राइक, खुद सेना ने कह दी बड़ी बात

सेना के लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा है कि बालाकोट में आतंकियों पर हवाई हमला भारतीय वायुसेना की एक बड़ी उपलब्धि थी, जिसमें हमारे विमान दुश्मन के इलाके में काफी अंदर तक घुस गए थे।

”पहली सर्जिकल स्ट्राइक 16 सितंबर को हुई थी। मैं यह नहीं कहना चाहता कि राजनीतिक दल क्या कहते हैं, उन्हें सरकार द्वारा जवाब दिया जाएगा। मैंने आपको जो कहा है वो तथ्य है।” रणबीर सिंह ने आगे कहा।

सेना के सैन्य अभियान महानिदेशालय (डीजीएमओ) के पास 29 सितंबर, 2016 से पहले हुई किसी भी सर्जिकल स्ट्राइक का कोई रिकॉर्ड नहीं है। डीजीएमओ ने कहा था कि 29 सितंबर, 2016 को एक सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी।

लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने आगे कहा कि इस साल हमने 86 आतंकियों को अब तक ढेर किया है और हमारा ऑपरेशन पूरी तरह से जारी है। पाकिस्तान ने अगले दिन हवाई हमले किए जिसका जवाब उन्हें दिया गया।

वहीं, कुछ दिन पहले वहीं, साल 2016 में पहली सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में दायर हुई एक आरटीआई को दिए गए डीजीएमओ के जवाब को लेकर उन्होंने कहा कि मैं उसमें नहीं जाना चाहता कि राजनैतिक दल इस पर क्या कह रहे हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close