स्वास्थ्य

Bikini wax के दौरान इन खास बातों का रखें ख्याल, रहिए सावधान

खूबसूरती को निखारने के लिए महिलाएं अंगों को वैक्स करती हैं, पर लेकिन उसके बाद दर्द या पीड़ा से काफी परेशान हो जाती है इसके बाद उस जगह पर लाल लाल चकत्ते भी पड़ने शुरू हो जते है।

त्वचा की नमी : वहां की त्वचा काफी संवेदनशील होने के कारण ये जल्द चोटिल होती है इससे बचने के लिए त्वचा को हाइड्रेटेड रखें। जिससे बिकनी वैक्स के बाद ज्यादा खीचाव ना आए और ना ही किसी प्रकार की खुजली या जलन हो इसके लिए आप हल्के मॉइस्चराइजिंग लोशन का उपयोग कर सकती हैं।

bikini wax
खूबसूरती को निखारने के लिए महिलाएं अंगों को वैक्स करती हैं। ( फोटो – गूगल )

गर्म पानी से बचें : ठडें पानी से शरीर में होने वाली जलन जल्द ही ठीक होती है और आराम का अनुभव भी होता है साथ ही अंदर की गंदगी भी अच्छी तरह से साफ हो जाती है।

टैनिंग से बचें : जब भी बिकनी वैक्स उन दिनों में सूर्य कि किरणों से बचे क्योकि इससे निकलने वाली किरणें आपकी त्वचा पर टैनिंग के साथ रैशेज को बढ़ा सकती है और ऐसे समय पर आप किसी भी तरह का व्यायाम भी ना करें।

ढीले कपड़े पहने : हल्के और ढ़ले कपने पहनने की कोशिश करे ताकि कपड़े आपकी त्वचा पर चुभे नही इसके लिए आप कॉटन के कपड़ों को ही चुनिए। ये काफी आरामदायक होते हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close