अन्तर्राष्ट्रीयMain Slideतकनीकी

पृथ्वी के अंत की शुरुआत हो सकती है आठ साल बाद !NASA ने दिया अल्टीमेटम

नासा ने एक खुलासा करते सभी को चौंका दिया है। नासा के मुताबिक एक एस्टेरॉएड (खगोलीय पिंड) 2019-PDC अगले 8 सालों में धरती से टकरा सकता है।

नासा के ‘सेंटर फॉर नीयर अर्थ आब्‍जेक्‍ट स्‍टडीज’ NASA’s Center for Near-Earth Object Studies के मैनेजर पॉल चडस ने यह कहा है कि इस खगोलीय पिंड के टकराने की आशंका सिर्फ 10 प्रतिशत ही है, लेकिन यह इतना बड़ा खतरा है कि अगर यह हमारी पृथ्वी से टकराया तो एक पूरा शहर नष्ट हो सकता है।

पृथ्वी के अंत की शुरुआत हो सकती है आठ साल बाद.
पृथ्वी के अंत की शुरुआत हो सकती है आठ साल बाद. ( फोटो – गूगल )

पॉल ने अपने दावे में यह कहा है कि इसमें सबसे बड़े खतरे की बात यह है कि यह धरती के किस हिस्से टकराएगा इसका सटीक अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। न्यूयॉर्क, डेनवर, पश्चिम और मध्य अफ्रीका का एक बड़ा हिस्सा इससे विनाश का शिकार हो सकता है।

उन्होंने कहा कि चिंता की बात नहीं है, 2019-PDC जैसी कोई भी चीज धरती से नहीं टकराएगी। इससे पहले की आप सब डिब्बाबंद माल का स्टॉक करना शुरू करें, 20,000 से अधिक विश्लेषणों से जानकारी मिली है कि अगली सदी में इंसानों के खत्‍म होने की संभावना 10,000 में 1 है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close