राजनीतिMain Slideराष्ट्रीय

Loksabha Election Phase 2 Voting LIVE : देश में 61.12% पड़े वोट

दूसरे चरण के आज लोकसभा चुनाव में मतदान खत्म हो गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक दूसरे चरण में कुल 61.12% वोट पड़े हैं। इसमें सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत पश्चिम बंगाल में पड़े, जहां कुल 75.27% वोट डाले गए। इसके अलावा असम में 73.32%, मणिपुर में 74.69% और पुडुचेरी में 74.40% वोट पड़े।

ओडिशा, महाराष्ट्र, यूपी के साथ साथ असम में ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों में खराबी के कारण मतदान प्रभावित हुआ। वहीं मथुरा के गोवर्धन ब्लॉक के 46 नंबर बूथ पर दो घंटे बाद भी मतदान शुरू नहीं हो सका। ओडिशा के सुंदरगढ़ लोकसभा क्षेत्र में ईवीएम की खराबी के कारण 70 मतदान केंद्रों पर वोटिंग प्रभावित रही।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को देशभर के 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान हुआ। जिन सीटों पर मतदान हुआ उनमें उत्तर प्रदेश की 8, बिहार की पांच, पश्चिम बंगाल की 3,कर्नाटक की 14, ओडिशा की 5, असम की 5, छत्तीसगढ़ की 3, महाराष्ट्र की 10, तमिलनाडु की 38, जम्मू-कश्मीर की 2 और मणिपुर व पुडुचेरी की 1-1 सीट शामिल है। इन सभी सीटों पर 15.80 करोड़ से अधिक वोटर 1600 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला तय करेंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close