राजनीतिMain Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशराष्ट्रीय

जया प्रदा को भाया कमल का फूल, भाजपा से रामपुर सीट पर लड़ सकती हैं चुनाव

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले समाजवादी पार्टी की नेता रहीं जया प्रदा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गई हैं।

बीजेपी उन्हें यूपी के रामपुर से लोकसभा उम्मीदवार बना सकती है, जहां से सपा के आज़म खान भी उम्मीदवार हैं। जया प्रदा रामपुर सीट से ही समाजवादी पार्टी की सांसद रह चुकी हैं।

जया प्रदा को पार्टी में लाने का श्रेय अमर सिंह को जाता है। उसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने जया को रामपुर से सांसद बनवाने में काफी मदद की थी।

इस बार के लोकसभा चुनाव में सपा ने आजम खान को रामपुर सीट से टिकट दिया है। ऐसे में अगर जया प्रदा को बीजेपी रामपुर से प्रत्याशी बनाती है तो उनका सीधा मुकाबला आजम खान से होगा।

जया प्रदा अमर सिंह को अपना गॉड फादर मानती हैं जो बीजेपी के साथ नजदीकियों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं।

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान में शामिल होते हुए अमर सिंह ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द जोड़ा था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close