प्रदेश

लालबत्ती गाड़ी में घूमने वाली ये अधिकारी, आज पेट भरने के लिए चराती है बकरियां !

एक समय पर जिला अध्यक्ष के रूप में काम करने वाली जूली आज गुमनामी की जिंदगी जी रही है। वो अपने परिवार के पालन पोषण के लिए रामपुरी के गाँव लुहारपुरा में मेहनत मुशक़्क़त कर रही है।

लालबत्ती गाड़ी में घूमने वाली थी महिला अधिकारी
लालबत्ती गाड़ी में घूमने वाली थी महिला अधिकारी ( फोटो – गूगल )

लालबत्ती गाड़ी में घूमने वाली थी महिला अधिकारी

आज उसका जीवन गरीबी की रेखा से भी नीचे आ चुका है। हालांकि जूली को इंदिरा आवास योजना के तहत रहने के लिए घर तो मिला लेकिन बढ़ते हुए भृष्टाचार के कारण वह घर उसका नहीं हो पाया। यही वजह है कि आज जूली अदद आवास तक की मोहताज हो चुकी है। गौरतलब है कि जिला पंचायत सदस्य बनने से पहले जूली मजदूरी का काम किया करती थी।

बरहलाल जिला पंचायत की सदस्य बनने के बाद शिवपुरी के पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने उसे जिला पंचायत अध्यक्ष बना दिया। ऐसे में पांच साल तक तो लोग उसका खूब सम्मान करते रहे और उसे मैडम कह कर पुकारते रहे, लेकिन आज वही मैडम भेड़ बकरी चराने के लिए मजबूर हो चुकी है।

जूली की झोपडी सरकारी जमीन पर बनी हुई है और अब उसका वहां रहना सम्भव नहीं है। वही जूली के अनुसार इस योजना की क़िस्त तो उसे जारी कर दी गई है, लेकिन अब तक उसे एक पैसा भी नहीं मिला है। यही वजह है कि अब तक उसका घर भी नहीं बन पाया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close