Main Slideराष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी का मास्टरस्ट्रोक, बीजेपी के खेमे में मची खलबली

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस से नहीं डरता। मैं सिर्फ सच्चाई को मानता हूं। मैं आपको सच्चाई बता रहा हूं। बिहार के युवाओ जाग जाओ। हर रोज आपकी जेब से पैसा लूटा जा रहा है।’

इतना ही नहीं उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो हर गरीब को मिनिमम इनकम गारंटी देगी। इसके तहत हर नागरिकों को एक निश्चित पैसा दिया जायेगा, ताकि वह गुजर-बसर कर सके। यह योजना गरीबों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगी।

राहुल ने मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि देश का चौकीदार गरीबों के खून-पसीने की कमाई को लूट रहा है। चौकीदार गरीबों के घर में नहीं, अमीरों के घरों में दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि अगर वे अमीरों को पैसा देंगे तो हम किसानों और बेरोजगार युवकों को पैसा देंगे। इसी सोच के तहत देश के गरीबों को उसकी गरीबी और भूख से उबारने के लिए उनकी पार्टी न्यूनतम आय की गारंटी देना चाहती है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close