अन्तर्राष्ट्रीयMain Slide

खोजा गया नर्क का दरवाजा, वैज्ञानिकों को मिली बड़ी सफलता

तुर्कमेनिस्तान के काराकुम रेगिस्तान में एक लंबे चौड़े गढ्ढे से भयानक आग की लपटें निकल रही हैं। यह रहस्यमई आग लगभग 47 सालों से इस गढ्ढे से निकल रही है। स्थानीय लोग इसे नर्क का द्वार कहते हैं।

तुर्कमेनिस्तान के काराकुम रेगिस्तान में है नर्क का दरवाजा
तुर्कमेनिस्तान के काराकुम रेगिस्तान में है नर्क का दरवाजा। ( फोटो – गूगल )

खोजा गया नर्क का दरवाजा

साल 1971 में वैज्ञानिकों का एक दल प्राकृतिक गैस की खोज में तुर्कमेनिस्तान के काराकुम रेगिस्तान पहुंचा और वहां पर एक गड्ढा खोदा गया। गड्ढे के आसपास बड़ी-बड़ी मशीनें लगाई गईं और जमीन के अंदर खुदाई शुरू की गई।

एक दिन अचानक यह हिस्सा भरभरा कर गिर गया जिसकी वजह से यहां 130 फीट चौड़ा और 60 फीट गहरा बड़ा गढ्ढा हो गया। इसके बाद वैज्ञानिकों ने सोचा कि इस गैस को जला दिया जाए तो कुछ दिनों बाद अपने आप ये गैस खत्म हो जाएगी और आग बुझ जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ये गैस आजतक बिना बुझे जल रही है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close