Uncategorized

मंगलवार के दिन पर्स में चुपके से रख लें ये खास चीज़, शाम तक होगा बड़ा फायदा

मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन होता है। मंगलवार का दिन हनुमान जी को अति प्रिय़ है। हनुमान जी को कलयुग का देवता भी कहा जाता है।
कलयुग के अंत तक हनुमान जी भक्तों की रक्षा के लिए मौजूद रहेंगे। कहते हैं कि हनुमान जी की आराधना से  भक्तों के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। इसीलिए हनुमान जी को संकट मोचन कहा जाता है, भूत प्रेत बाधा से पीड़ित लोगों को भी हनुमान जी की आराधना करनी चाहिए।
मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन होता है
मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन होता है

आइए जानते है कि मंगलवार के दिन क्या करें – 

– मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में लाल चोला चढ़ाएं ऐसा करने से आने वाली दुर्घटना पल में टल जाती है।
– घर के मंदिर में श्रीराम-सीता हनुमान सहित तस्वीर रखने से घर के लोगों में प्रेम बना रहता है।
– मंगलवार को लाल वस्तुओं का दान करना चाहिए।
– लाल फूल हनुमानजी के मंदिर में चढ़ाए फिर वही फूल वापस अपनी पर्स में रखें ऐसा करने से जिस काम को करने जा रहें है,वो काम – – ज़रूर सफल होता है।
– हर मंगलवार को सुंदरकाण्ड का पाठ करें ।
– मंगलवार को बहते जल में रेवड़ी या मीठे बताशे बहाएं ।
–  मंगलवार के दिन हनुमान जी को बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं।
– बजरंगबाण का पाठ , हनुमान चालीसा का पाठ करें।

रिपोर्ट – श्वेता त्रिपाठी

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close