IANS

हसन रूहानी इराक के पहले आधिकारिक दौरे पर

तेहरान, 11 मार्च (आईएएनएस)| ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी तेहरान पर अमेरिका के नए प्रतिबंधों के बीच शिया बहुल अरब देश इराक के साथ संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से अपने पहले आधिकारिक इराक दौरे के लिए सोमवार को रवाना हुए। ‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान रूहानी अपने इराकी समकक्ष बरहाम सलीह और प्रधानमंत्री अदेल अब्देलमहदी से मुलाकात करेंगे।

रूहानी ने अपने प्रस्थान से पहले कहा, “हम इराक के साथ अपने संबंधों को, विशेष रूप से हमारे परिवहन सहयोग को बढ़ाने में बहुत रुचि रखते हैं।”

उन्होंने कहा, “हमारे पास महत्वपूर्ण परियोजनाएं हैं जिन पर इस दौरे के दौरान चर्चा की जाएगी।”

ईरानी नेता इराक के शीर्ष शिया धर्मगुरु अली सिस्तानी से भी मिलेंगे और पवित्र धार्मिक स्थलों का दौरा करेंगे।

दो दिन पहले बगदाद पहुंचे ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने रूहानी के दौरे को ‘ऐतिहासिक’ करार दिया था।

इराक अमेरिका का करीबी सहयोगी है और उसके शिया बहुल ईरान के साथ भी अच्छे संबंध हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close