IANS

जापान ने कोलकाता संग्राहलय को 22 लाख रुपये देने की घोषणा की

कोलकाता, 11 मार्च (आईएएनएस)| जापान सरकार ने भारत के साथ ऐतिहासिक व सांस्कृतिक संबंधों को मजबूती देने के मकसद से सोमवार को रबिंद्र भारती संग्राहलय को करीब 22 लाख रुपये दान देने की घोषणा की। संग्राहलय की जापान गैलरी के नवीकरण के लिए कोलकाता में जापानी महावाणिज्यदूत मासायूकी तागा और रबिंद्र भारती विशविद्यालय के कुलपति सब्यसाची बासु रे चौधरी के बीच बुधवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होंगे।

विश्वविद्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि विश्वविद्यालय के जोरासांको ठाकुरबाड़ी परिसर में स्थित जापान गैलरी का नवीकरण और सजावट कार्य रविंद्रनाथ टैगोर के जापान-भारत संबंधों में योगदान के महत्व को दर्शाएगा।

एशिया के पहले नोबल पुरस्कार विजेता टैगोर ने 1916, 1924 और 1929 में जापान का दौरा किया था और भारत के दिग्गज सांस्कृतिक राजदूत के रूप में देशों के बीच रिश्तों का नया रूप दिया था।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close