IANS

बैडमिंटन : प्रियांशु की हार के साथ डच जूनियर चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती समाप्त

 नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)| भारत के प्रियांशु रजावत को नीदरलैंड्स के हार्लेम में जारी प्रतिष्ठित डच जूनियर अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

 प्रियांशु की हार के साथ ही प्रतियोगिता में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। मध्य प्रदेश के प्रियांशु ने प्री-क्वार्टर फाइनल में पांचवीं सीड क्रिस्तो पोपोव को एक घंटे 12 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 22-20, 15-21, 21-15 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

प्रियांशु हालांकि क्वार्टर फाइनल में अपने पिछले प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख पाए। भारतीय खिलाड़ी को क्वार्टर फाइनल में ब्रायन यांग के हाथों 13-21, 20-22 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाना पड़ा।

प्रियांशु जहां टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने में सफल रहे तो वहीं अन्य भारतीय खिलाड़ी प्री-क्वार्टर फाइनल में ही हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए।

मणिपुर के मैंसनाम मैरबा लुवांग को तीसरी सीड इंडोनेशिया के क्रिस्टियन एदिंता से 18-21, 10-21 से शिकस्त खानी पड़ी। आंध्र प्रदेश के साई चरण कोया को चीन के ली युंज से 15-21, 16-21 से मात खानी पड़ी।

लड़कियों के एकल वर्ग में दिग्गज पुलेला गोपीचंद की बेटी गायत्री गोपीचंद को आठवीं सीड थाईलैंड की बेनयापा एम्सार्ड से 15-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा।

लड़कों के युगल वर्ग में नवनीत बोका और विष्णु वर्धन गौड़ पंजाला को इंडोनेशिया के एम लकी आंद्रेस और योग्गी पामुंगकास से 21-17, 19-21, 10-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close