IANS

कोलंबिया का बैरेंक्विला कार्निवल शुरू

 बोगोटा, 3 मार्च (आईएएनएस)| कोलंबिया में चार दिवसीय बैरेंक्विला कार्निवल परेड का आगाज हो गया है।

  इसमें 600,000 से ज्यादा लोग शामिल हुए। यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कर्निवल है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, देश के लोकप्रिय फेस्टिवल में से एक कार्निवल को यूनेस्को द्वारा 2003 में ‘मास्टरपीसेस ऑफ द इन्टैन्जिबल हेरिटेज ऑफ ह्युमैनिटी’ के रूप में घोषित किया गया।

फूलों से सजे लोगों की परेड इस कार्निवल का मुख्य आकर्षण होती है। यह कोलंबिया में एक हजार दिन तक चले युद्ध के खत्म होने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

युद्ध के खत्म होने के बाद बैरेंक्विला के लोग परेड के लिए एकत्रित हुए और गोलियों के बजाय फूलों से लड़े।

हर साल की तरह शनिवार को ‘बैटल ऑफ फ्लावर्स’ का शानदार तरीके से आगाज हुआ। परेड में लोकनृत्य वाले 100 समूहों के 12,000 से ज्यादा नर्तक-नर्तकियां थिरकते नजर आए।

कार्निवल की क्वीन कैरोलिना सेजेब्रे अबुदिनेन ने शहर की जीवंतता को दर्शाने के लिए फूलो से सजे ‘गोल्डन सिटी’ रथ से शहर का दौरा किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close