IANS

प्रियंका चोपड़ा के ट्वीट के खिलाफ यूनिसेफ में अर्जी

 लॉस एंजेलिस, 3 मार्च (आईएएनएस)| भारत द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमला किए जाने के बाद अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा द्वारा खुशी जताए जाने पर कुछ पाकिस्तानी नागरिकों ने उन्हें ट्रोल किया और प्रियंका को यूनसेफ की गुडविल एंबेस्डर के पद से हटाने के लिए ऑनलाइन अर्जी दायर की है।

 प्रियंका ने ट्विटर पर 26 फरवरी को भारतीय सेना की प्रशंसा की थी। उन्होंने लिखा, “जय हिंद, भारतीय सैन्य बल।”

आवाज डॉट ओआरजी पर दायर याचिका के अनुसार, “दो परमाणु संपन्न देशों के बीच युद्ध सिर्फ तबाही और मौत लाता है। यूनिसेफ की गुडविल एंबेस्डर के तौर पर प्रियंका चोपड़ा को तटस्थ और शांतिपूर्ण रहना था, लेकिन भारतीय सैन्य बलों के पाकिस्तान की हवाई सीमा में आने के बाद उसके समर्थन में उनका ट्वीट कुछ और दिखाता है। वे अब इस उपाधि के योग्य नहीं रहीं।”

टीएमजेड डॉट कॉम की रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पर फिलहाल लगभग दो हजार हस्ताक्षर हो चुके हैं। यूनिसेफ ने फिलहाल कोई बयान नहीं दिया है।

लगभग दो सप्ताह पहले जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में एक आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद भारतीय और पाकिस्तानी सेना के बीच तनाव शुरू हो गया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close