राष्ट्रीयMain Slideतकनीकी

अब्दुल कलाम भारत को एक ऐसी मिसाइल दे गए, जिससे पल भर में साफ हो जाएगा पूरा पाकिस्तान

भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने भारत को एक ऐसी मिसाइल दी है जो सतह से सतह मार करने में सक्षम है। इसका नाम है ‘अग्नि 5’ जिसका परीक्षण ओड़शा तट से दूर एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप यानी की व्हीलर आइलैंड पर किया गया था। इसकी खासियात बताते हैं जिससे पाकिस्तान के चीथड़े उड़ जाएंगे।
अब्दुल कलाम
1.अग्नि 5 मिसाइल 5000 किलोमीटर से अधिक दूरी तक के लक्ष्य को भेदने में सक्षम है। ये पूरा पाकिस्तान नष्ट करने की ताकत रखती है।
2.अग्नि 5 मिसाइल का परीक्षण एक कैनिस्टर से किया जाएगा जिससे इसके सभी प्रकार के मौसम और स्थिति मोबाइल लॉन्च की क्षमता रहेगी।
3.अग्नि 5 मिसाइल का परीक्षण एक कैनिस्टर से किया जाएगा जिससे इसके सभी प्रकार के मौसम और स्थिति मोबाइल लॉन्च की क्षमता रहेगी। 5-अग्नि 5 मिसाइल 17 मीटर लंबा, दो मीटर चौड़ा है और इसका प्रक्षेपण भार तकरीबन 50 टन है।
4.अग्नि 1 की रेंज 700 किलोमीटर, अग्नि 2 2000 किलोमीटर रेंज, अग्नि 3 और अग्नि 4 की रेंज 2500 किलोमीटर से 3500 किलोमीटर तक है। अब भारत अग्नि 6 मिसाइल लॉन्च कर रहा है।
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close