IANS

छग : विपक्ष ने पिछली सरकार के कार्यों को रोकने का आरोप लगाया

रायपुर, 11 फरवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सोमवार को पूर्व सरकार के स्वीकृत कार्यों को रोकने का मामला सदन में उठा। सदन में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि बजट में स्वीकृत कार्यों को सरकार रोक रही है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य सरकार से बस्तर और सरगुजा प्राधिकरण के कार्यों को शुरू करने मांग की।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके जवाब में कहा कि सरकार पिछली सरकार के स्वीकृत कार्यों की समीक्षा के बाद उसे शुरू करेगी। इससे असंतुष्ट विपक्ष ने सत्तापक्ष पर विकास कार्यों को रोकने का आरोप लगाते हुए सदन से बर्हिगमन कर दिया।

सदन में वापस लौटने के बाद विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने विधायकों के फंड से स्वीकृत कार्यों को भी रोक दिया है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार तय करेगी कौन-सा काम प्राथमिकता में है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close