IANS

ग्रैमी अवॉर्ड्स में अरीथा फ्रैंकलिन को श्रद्धांजलि दी गई

लॉस एंजेलिस, 11 फरवरी (आईएएनएस)| 61वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में दिवंगत गायिका अरीथा फ्रैंकलिन को तीन गायिकाओं फैन्टेसिया बैरिनो-टेलर, योलांडा एडम्स और एंड्रा डे ने साथ मिलकर श्रद्धांजलि दी।

फ्रैंकलिन का 76 साल की उम्र में पैन्क्रिएटिक कैंसर के चलते 16 अगस्त 2018 को निधन हो गया था।

दिवंगत गायिका के सम्मान में तीनों ने रविवार को उनका 1968 का गीत ‘नैचुरल वुमन’ गाया। समारोह में मौजूद लोगों ने प्रस्तुति को पसंद किया और उन्हें इसके लिए स्टैन्डिंग ओवेशन मिला।

फ्रैंकलिन के नाम को मेमोरियम सेगमेंट में भी फीचर किया गया।

मेमोरियम सेगमेंट के मोंताज में उन हस्तियों की तस्वीरें और वीडियो दिखाए गए जिनका निधन हो गया है।

गायक व संगीतकार जो जैक्सन के नाम का भी जिक्र हुआ। उनका पिछले साल जून में पैन्क्रिएटिक कैंसर के चलते 89 साल की उम्र में निधन हो गया था।

पुरस्कार समारोह में रैपर मैक मिलर, स्वीडिश डीजे व ईडीएम प्रोड्यूसर अवीसी, बजकॉक बैंड रॉकर पीट शेली, दिग्गज जैज गायिका नैंसी विल्सन, लिनायर्ड स्किनार्ड के गिटारवादक एड किंग, ब्लूज ब्रदर्स के गिटारवादक मैट मर्फी, कैरोल चैनिंग और जेफरसन एयरप्लेन के सह-संस्थापक मार्टि बालिन को भी याद किया गया।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close