व्यापारMain Slideतकनीकी

भारतीय बाज़ार नें आ गई है Honda की शानदार CB300R बाइक , देखें फीचर्स

Honda ने अपनी नई बाइक सीबी 300 आर भारत में लॉन्च कर दी है। भारत में होंडा की इस बाइक का मुकाबला केटीएम 390 ड्यूक और बीएमडब्लू जी 310 आर से होगा।

भारत में ये बाइक 22 विंग वर्ल्ड आउटलेट के जरिए बेची जाएगी, जो कंपनी की अन्य प्रीमियम बाइक भी बेचती है। नई सीबी 300 आर मार्च के तीसरे हफ्ते में उपलब्ध होगी।

honda

कंपनी ने यह कहा है गया कि मध्य भार वाली ये बाइक होंडा की दूसरी निओ स्पोर्ट कैफे बाइक है, जो सीबी 1000 आर से प्रेरित है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2.41 लाख रुपए है। बाइक में आपको एलईडी हेडलैम्प, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और डुअल चैनल एबीएस मिलता है।

कैफे रेसर स्टाइलिंग से लैस इस बाइक में 286cc का सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड लिक्विड कूल मोटर है जो कि 30 bhp पावर और 27 Nm टॉर्क जनरेट करता है।

यह बाइक सिक्स स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। बाइक में 376 mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक और 300 mm का रियर डिस्क ब्रेक है। बाइक के फ्रंट और बैक दोनों हिस्सों में LED लाइट्स दी गई है। बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 151mm और सीट की हाइट 800mm है।

बाइक में क्या है खास –

  • Honda CB300R नियो स्पोर्ट्स कैफे कॉन्सेप्ट पर बेस्ड बाइक है।
  • इसे पिछले साल टोक्यों मे शोकेस किया गया था।
  • यह दिखने में काफी हद तक Honda CB1000R जैसी है।
  • होंडा की सीबी लाइन वाली मोटरसाइकल्स में अट्रैक्टिव डिजाइन और मॉडर्न कंपोनेंट्स देखने को मिलते हैं।
  • CB300R में 286cc, सिंगल सिलिंडर इंजन है जो कि कंपनी ने CBR300R बाइक में दिया है।
  • इसका पावर आउटपुट 31.5PS / 27Nm है। इसमें नया ट्यूबुलर स्टील फ्रेम, स्टील प्लेट स्विंगआर्म, स्पोर्ट्स अपसाइड फ्रंट फोर्क्स और प्रीलोड अजस्टबल रियर मोनोशॉकर होगा।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close