अन्तर्राष्ट्रीयMain Slide

Lovers के लिए बुरी खबर, अब Valentine Day की जगह मनाया जाएगा Sisters Day

दुनियाभर में ‘Valentine Day’ 14 फरवरी को मनाया जाता है। कल यानी की 7 फरवरी से इसका हफ्ता भी शुरू हो रहा है। वहीं, पाकिस्तान में की एक यूनिवर्सिटी ने इस्लामी रिवयतों के अनुसार इस दिन को ‘Sisters Day’ में प्रवर्तित करने का फरमान जारी किया है। इस यूनिवर्सिटी के Vice Chancellor ने खुद इस बात की पूरी जानकारी दी है।
valentine dayबता दें कि कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति जफर इकबाल रंधावा ने बताया कि इस दिन छात्राओं को स्कार्फ और कपड़े दिए जाएंगें। रंधावा ने कहा 14 फरवरी को लोग प्यार इजहार करके ‘Valentine Day’ मनाते हैं, लेकिन यूनिवर्सिटी में इसे ‘Sisters day’ के तौर पर मनाया जाएगा।

रंधावा ने कहा कि पता नहीं मेरा ये सुझाव काम करेगा या नहीं। क्योंकि वैलेंटाइन डे को कुछ मुस्लिमों ने खतरे में डाल दिया है। मेरा मानना है अगर खतरा है तो मौके में बदलें। बता दें कि वाइस चांसलर ने दावा किया है सिस्टर्स डे से पाकिस्तान में लोगों को एहसास होगा की बहनों को कितना प्यार मिलता है। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने 2017 में वेलेंटाइन डे के जश्न पर बैन लगा दिया था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close