राष्ट्रीयMain Slide

LIVE : ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, तीन चरणों में होगी मनी लॉड्रिंग केस की पूछताछ

मनी लॉड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा अमेरिका दिल्ली लौट आए हैं। इसी सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) में पेश होने पहुंच गए हैं। उनके साथ उनकी पत्नी प्रियंका गांधी भी आई, लेकिन वो बाहर ही रुक गई। थोड़ी देर के इंतजार के बाद वो भी वहीं से चली गई। बताया जा रहा है कि रॉबर्ट वाड्रा अपना चश्मा लाना भूल गए हैं, जिसके चलते पूछताछ अभी शुरू नही हो पाई।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत में अर्जी लगाई थी। मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनकी इस अपील पर सुनवाई करते हुए पिछले हफ्ते ही दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने उन्हें राहत दे दी थी।

LIVE-

पहले चरण में वाड्रा से मनोज अरोरा, सुमित चड्ढा, सी. थम्पी और संजय भंडारी के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा जाएगा।
इसके लिए उनका सामना ईमेल और पीएमएलए के तहत दिए गए मनोज अरोरा के बयान से होगा।

दूसरे चरण में विदेशों में उनकी संपत्तियों के बारे में पूछताछ की जाएगी। इनमें लंदन में खरीदी गई 8-9 संपत्तियां. तीन विलास और छह फ्लैट. सभी लेनदेन 05-10 के बीच हुए।

तीसरे चरण में रक्षा और पेट्रोलियम सौदे के बिचौलियों के संबंध में पूछताछ की जाएगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close