Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

No. 1 : पीएम मोदी से हारे डोनाल्ड ट्रंप, इस मामले में सबको पीछे छोड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर 15.5 मिलियन फॉलोअर्स के साथ विश्व के सबसे मशहूर नेता बन गए हैं।पीएम मोदी 12 नवंबर, 2014 को इंस्ट्राग्राम पर आए थे। उन्होंने पहली पोस्ट के तौर पर एशियन समिट की तस्वीर साझा की थी। प्रधानमंत्री ने अभी तक इंस्ट्राग्राम पर 237 पोस्ट की हैं।

ऑनलाइन प्लेटफार्म ट्विप्लोमेसी ने जारी सूची के मुताबिक, इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो 1 करोड़ 20 लाख फॉलोअर्स के साथ दूसरे नंबर पर तथा एक करोड़ फॉलोअर्स के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तीसरे नंबर पर हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फॉलोवर तेजी से बढ़ रहे हैं। फोटो – गूगल

पोप फ्रांसिस का जो चौथे स्थान पर हैं। पांचवें नंबर जार्डन की महारानी क्वीन रनिया हैं। मूलरूम से कुवैत में जन्मी रनिया एक आम लड़की थी वे बाद वह महारानी बन गई। वह 48 की उम्र में युवा लड़की जैसी दिखती हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फॉलोवर तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले एक साल में उनके फॉलोवर की ग्रोथ रेट 52 प्रतिशत रही, जबकि डोनाल्ड ट्रंप के फॉलोवरों की संख्या में 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close