Main Slideस्वास्थ्य

भूल से भी ज़्यादा न खाएं टमाटर, पड़ सकते हैं भारी मुश्किल में

भारतीय पकवानों में टमाटर का प्रयोग काफी किया जाता है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि टमाटर खाने के जितने फायदे हैं, उससे कहीं ज़्यादा इससे होने वाले नुकसान भी हैं। आइए जानते हैं कि टमाटर खाने से आपको क्या-क्या परेशानी हो सकती है।

टमाटर
भारतीय पकवानों में टमाटर का प्रयोग काफी किया जाता है। ( फोटो- गूगल )

टमाटर खाने के नुकसान यहां पढ़ें –

– टमाटर के बहुत अधिक सेवन से पेट दर्द और गैस की समस्या हो सकती है।
– अगर आपके पेट में ज़्यादा दर्द है, तो टमाटर खाने से यह आगे चलकर पथरी का रूप ले सकता है। टमाटर के बीज आसानी से पचते नहीं हैं और अक्सर किडनी में पथरी की वजह बनते हैं।
– टमाटर में बहुत अधि‍क मात्रा में खाने से अधिक एसिडिटी हो सकती है। इसके अलावा सीने में जलन की शि‍कायत भी हो सकती है।
– कच्चा टमाटर बहुत अधिक खाने से इम्यून सिस्टम बिगड़ सकता है।

#tomato #health #healthcare #vegetable #healthylife

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close