Main Slideतकनीकीराष्ट्रीय

अब Jio ने रेलवे में की Entry, एयरटेल को लगा बड़ा झटका, दिया छप्पर फाड़ ऑफर

भारत की टेलिकॉम कंपनी रिलायंस JIO ने एयरटेल को करारा झटका दिया है। अब जियो एक जनवरी से अपनी सर्विस रेलवे को देगा। बता दें कि पिछले 6 सालों से भारतीय रेलेवे एयरटेल से सुविधाएं ले रहा था, जिसके कारण वो सालाना 100 करोड़ रुपए भी खर्च करता था। अब इसकी वैधता 31 दिसंबर को समाप्त हो रही है।
Image result for jio and railwayरेलवे बोर्ड ने 20 नवंबर को आदेश जारी करते हुए बताया कि मौजूदा क्लोज्ड यूजर ग्रुप (CUG) योजना की वैधता 31 दिसंबर 2018 को समाप्त हो रही है। इसके लिए इंडियन रेलवे के लिए नई सीयूजी योजना को अंतिम रूप देने की जिम्मेदारी रेलटेल को सौंपी है। रेलटेल ने इसके लिए रिलांयस जिओ इन्फोकॉम लिमिटेड को चुना है और रिलायंस को यह कॉन्ट्रेक्ट दे दिया है।

नई सीयूजी सेवा 1 जनवरी 2019 से लागू होगी। सीयूजी मोबाइल सेवा ऑपरेटरों द्वारा प्रदान की जाने वाली सप्लीमेंट्री सेवा है, जो समूह के भीतर जुड़े किसी भी सदस्य को कॉल करने और प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध कराती है। यह सेवा एसएमएस के लिए भी लागू है। इस योजना के तहत रिलायंस जिओ 4जी, 3जी कनेक्शन प्रदान करेगा और कॉल नि:शुल्क होगी।

रिलायंस ने हर वर्ग व अधिकारियों के लिए अलग-अलग ऑफर भी लागू किए है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close