Main Slideराष्ट्रीयव्यापार

सरकार पर उपकार-RBI ने दी 8000 करोड़ रुपए की सौगात, OMO के तहत खरीदे…

भारत सरकार और आरबीआई के बीच तीखी नोकझोक के बीच आरबीआई बोर्ड की मैराथन बैठक सोमवार को 9 घंटे चली। इस बैठक में कई विवादित मुद्दों पर सहमति बनी, जिससे नकदी बढ़ाने और सार्वजनिक बैंकों पर लगी पाबंदियों को शिथिल करना शामिल है। केंद्रीय बैंक ने सरकार की मांग मान ली है।
Image result for rbi and modi government meetingरिजर्व बैंकॉ अब 22 नवंबर को सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद के माध्यम से सिस्टम में 8,000 करोड़ रुपए डालेगा। RBI ने एक बयान में कहा कि ‘नकदी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए और भविष्य में लिक्विडिटी की ज़रूरत को देखते हुए रिजर्व बैंक ने ओपन मार्केट ऑपरेशन (OMO )के तहत सरकारी गारंटी को खरीदने का फैसला किया है। इसके तहत बैंक 2 नवंबर को प्रणाली में 8000 करोड़ रुपए डालेगा।’

आरबीआई के इस कदम से आईएलएंडएफएस समूह की कंपनियों के दायित्व भुगतान में असफल रहने के कारण उत्पन्न नकदी संकट को कम करने में सहायता होगी यानी देश में नॉन बैकिंग फाइनेंशियल कंपनियों के नकदी संकट को दूर किया जा सकेगा और देश में कारोबारी तेज़ी के लिए नया कर्ज़ देने का काम शुरू किया जा सकेगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close