Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट से पहाड़ी क्षेत्रों को मिलेगा फायदा

इन्वेस्टर्स समिट में 12 क्षेत्रों में निवेश के लिए तैयारी की गई है

उत्तराखंड में 7-8 अक्टूबर को होने वाले इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां जोरो शोर से चल रही हैं। इसकी जानकारी शु्क्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया सेंटर में प्रेसवार्ता कर सांझा की। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन जुलाई से ही इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है।
सीएम रावत ने बताया कि इन्वेस्टर्स समिट के जरिए पहाड़ी क्षेत्रों को आर्थिक लाभ देने के प्रयास किए गए हैं। अब तक सोलर एनर्जी में 27 हजार करोड़, हेल्थ में 14 हजार करोड़, मैन्युफैक्चरिंग में 14 हजार करोड़ रुपए, पर्यटन में 13000 करोड़, आईटी व फूड प्रोसेसिंग में भी 5-5 हजार करोड़ रूपए के एमओयू साइन किए जा चुके हैं।

आगे उन्होंने कहा कि पीएम मोदी 7 अक्टूबर को समिट का उद्घाटन करेंगे और समापन गृहमंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे। इसके अलांवा कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, रेल मंत्री पीयूष गोयल, कानून और न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर, केंद्रीय पर्यटन मंत्री के.जे. अल्फोंस, खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के राज्य मंत्री सीआर चौधरी भी शामिल होंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close