Main Slideउत्तराखंडप्रदेशस्वास्थ्य
Trending

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को परखने के लिए हुआ रिहर्सल, देखिए तस्वारें

21 जून 2018 को देहरादून के एफआरआई में होगा योग दिवस का विशेष आयोजन

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए अब कुछ ही दिन शेष हैं। इसको देखते हुए उत्तराखंड में मंगलवार को एफआरआई में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रिहर्सल किया गया।

योग दिवस पर प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार ही सुबह  सात बजे से 7ः45 बजे तक योग साधकों ने सामान्य योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया।

इस अभ्यास सत्र में 45 मिनट तक चले योगाभ्यास में सैंकड़ों साधकों ने ग्रीवाचालन, स्कन्ध संचालन, कटि चालन, घुटना संचालन, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, अर्ध उष्ट्रासन, उष्ट्रासन, शशकासन, उत्तानमंडूकासन, वक्रासन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, सेतुबंधासन, उत्तानपाद आसन, अर्धहलासन, पवनमुक्तासन, शवासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, शीतली प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम व ध्यान का अभ्यास किया।

इस रिहर्सल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सभी तैयारियों को परखा गया। इस अभ्यास सत्र में आयुक्त गढ़वाल दिलीप जावलकर, जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन व पुलिस प्रशासन के अन्य आला अधिकारी मौजूद थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close